इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों ने दक्षिण अफ्रीकी मूल की एक महिला से 25 किलो ड्रग्स बरामद किया है। महिला एफेड्रिन नाम के इस ड्रग्स को बैग में छुपाकर जोहानसबर्ग ले जा रही थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर उससे ड्रग्स तस्करी से जुड़े उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने एक विदेशी महिला यात्री को चिन्हित कर उसके बैग की तलाशी ली। महिला के बैग से छह पाउच मिले, जिसमें सफेद रंग का पाउडर भरा हुआ था।
इसके अलावा एक किताब भी मिलाी, जिसके बीच के हिस्से को काटकर उसमें दो पाउच छिपाकर रखे गए थे। आठ पॉकेट से 25 किलो ड्रग्स बरामद की गई। जांच में पता चला कि बरामद ड्रग एफेड्रिन है। महिला की पहचान नोमसा लूटालो के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह अबू धाबी होतेे हुए जोहानसबर्ग जाने वाली थी।
Leave a Reply