
संवाददाता
महावन (मथुरा)। पुलिस ने टेंपों से उतार कर महिला की हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी महावन के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर दी। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह नेचन्द्रपाल पुत्र हरीदास, प्रेमलता पत्नी चंद्रपाल निवासी नगला शीशम थाना महावन को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त किशन पुत्र डालचन्द्र निवासी कस्बा महावन थाना महावन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
पुलिस के मुताबिक गिफ्तार अभियुक्ता प्रेमलता ने मुख्य अभियुक्त किशन व गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रपाल के कहने पर मृतका शीला पत्नी स्व. जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी मौहल्ला कुम्हार पाडा कस्वा महावन को बाजार जाने के बहाने एच एल इन्टर कालेज प्रेमनगर बुलाया था । अभियुक्त किशन की मृतका के साथ किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान गोली मार दी थी ।
Leave a Reply