
मथुरा। यमुनापार क्षेत्र में नशीले पाउडर के साथ एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना यमुनापार क्षेत्र की पुलिस चौकी लक्ष्मीनगर के इंचार्ज रोहित कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग डेरवा फाटक के समीप घुम रहे हैं। इस पर चौकी इंचार्ज ने मय फोर्स के वहां पहुंचकर चेकिंग कि तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उसको पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपने नाम
शैलेंद्र राघव पुत्र प्रेमचंद राघव निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना जमुनापार बताया। इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से 600 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप समीप से श्रीमती विमलेश पत्नी संजय अग्रवाल निवासी गोरई हाल निवासी भगवत कुंज लोहवन को 600 ग्राम नशीला पाउडर के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इनको आज न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply