नई दिल्ली। जब पूरा देश 15 अगस्त को आजादी की 73 वर्षों का जश्न मना रहा था तब लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में भी तिरंगा फहराया गया था। हालांकि तब यहां पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं वह लोग गुंडागर्दी तक उतर आए। इस दौरान उन्होंने तिरंगे का अपमान भी किया। लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर जब ये लोग तिरंगे का अपमान करने की कोशिश कर रहे थे। तभी वहां मौजूद एक भारतीय पत्रकार पूनम जोशी ने अकेले इन प्रदर्शनकारियों का सामना किया और उनसे झंड़ा छीन लिया।
#WATCH: Journalist Poonam Joshi covering for ANI the #IndianIndependenceDay celebrations outside Indian High Commission in London,where Pro-Pak & Pro-Khalistan protests were also underway, snatches 2 torn parts of tricolour from Khalistan supporters who had seized it from Indians pic.twitter.com/Go7X2tVZXg
— ANI (@ANI) August 17, 2019
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इतना ही नहीं थोड़ी ही देर में ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेड करने लगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने पूनम की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने लिखा कि हमें पूनम जोशी पर गर्व है। ऐसे भारतीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर सम्मान के हकदार है।
पूनम को जब इस बारे में जानकारी मिली की उनका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे तो उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। ‘मुझको इस बात का अंदाजा नहीं था कि देश के झंडे को बचाने के लिए किए गए मामूली काम के लिए मैं ट्विटर पर ट्रेंड करने लगूंगी
Leave a Reply