यूनिक समय, कोसीकलां। विधि नारी सेवा समिति के बैनर तले आर्य नगर स्थित आर्य समाज धर्मशाला में आयोजित सौंदर्य एवं नृत्य प्रतियोगिता में रैंप पर महिलाओं ने जलवा बिखेरा तो वहीं विभिन्न गानों के संगीत पर भी नृत्य की कला का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में हर्षिता ने सौंदर्य एवं नृत्य में सावित्री प्रथम स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा नेता डा. अमर सिंह पौनिया की पत्नी वीना पौनिया और एंटी रोमियों स्वायड की मथुरा इंचार्ज अल्का यादव ने किया। फरीदाबाद, पलवल, कोसी, छाता, मथुरा की युवतियों ने रैंप पर केटवॉक कर जलवे बिखेरे। इसमें हर्षिता प्रथम, नायरा द्वितीय और प्रीति तीसरे नम्बर पर रही। सभी को इनाम राशि और एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डांस काम्पटीशन के तहत एकल डांस में करीब दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सावित्रि प्रथम स्थान पर नहीं। इस मौके पर रूचि गोयल, सविता सैनी, सोनम, तारा, पारूल, क्षमा, कोमल, राधेश्याम पुजारी, योगेश बैष्णव एवं पूरनदास आदि मौजूद थे।
Leave a Reply