
मथुरा। हरियाली तीज आने में अब एक सप्ताह ही बचा है। तीज का नाम सुनते ही विवाहित युवतियों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान दिखाई देने लगी है। इस त्यौहार पर उनके लिए सबसे पसंदीदा हाथों में चूड़ियां होती हैं और साड़ियां। बाजार में चूड़ियां आ चुकी हैं और उनको खरीदने के लिए घरों से महिलाएं निकल भी पड़ी हैं। मथुरा में चूड़ियां फीरोजाबाद से ही आती हैं। इस बार चूड़ियों के नाम भी अजीबोगरीब हैं। चूड़ी व्यवसायी प्रेम सिंह मानसिंगा के मुताबिक महिलाओं के हाथों में जो चूड़ियां खनकेंगी, उनके नाम लैला, शबनम, किट कैट, रोवोर्ट, शाही पनीर, जवाब नहीं, फिजां, राधे-राधे, गंगा. विओ, पिंक सिटी, अर्जुन, श्री गोविंद तथा खाटू श्याम आदि हैं। बाजार में चूड़ियों पर महंगाई डायन ने अपना प्रभाव दिखा रखा है। व्यवसायियों के मुताबिक इस बार चूड़ियों की कीमतों में 25 प्रतिशत की वृद्धि है। पहली बार ससुराल से मायके आई शालिनी का कहना है कि हरियाली तीज पर चूड़ियां खरीदने का सबसे अधिक क्रेज होता है। हरी चूड़ियां सबसे अधिक खरीदी जाती है, लेकिन नामों को सुनकर अजीब सा लग रहा है। मनीषा का कहना है कि दुकानदार जब चूड़ियों को नाम लेकर पेश करता है तो अच्छा लगता है। कम से कम अब चूड़ियों के नाम रखे गए हैं। यह दुकानदारों को चूड़ियां बेचने की अच्छी पेशकश है। इसी तरह से साड़ियों की दुकानों पर कई नामों से साड़ी आई हैं।
Leave a Reply