खेल डेस्क
नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप 2019 में बारिश विलेन बन गई है। अब तक खेले गए 16 मुकाबलों में से तीन मैच बरसात की भेंट चढ़ चुके है। आगे भी होने वाले मैचों पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आज भी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टांटन में खेले जाने वाले मुकाबले पर भी बरसात के काले बादल मंडरा रहे हैं। बरिश की वजह से मैच नहीं होने से फैंस के हाथ सिर्फ मायूसी लग रही है और वो सोशाल मीडिया पर जमकर आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं। आइए् दिखाते हैं आपको फैंस के कुछ रिएक्शन और धुले हुए मैचों की खास बातें।
इंग्लैंड में मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान बारिश इस कदर हावी है कि इसने अब तक 3 मैचों को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
बुधवार यानी आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टांटन के काउंटी मैदान पर विश्व कप का 17 वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार आज के मैच में 50 से 70 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में ओवर्स घटाए जा सकते हैं।
13 जून को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। नॉटिंघम हो रही बारिश की वजह से कल भारत का प्रैक्ट्रिस सेशन धुल गया। बताया जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में 80 पीसदी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में हो सकता है कि गुरुवार 13 जून को बिना कोई गेंद फेंके ही मैच रद्द हो जाए।
11 जून श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का मैच बिना टॉस के बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच शुरू ही नहीं हो सका, इस मैच में भी दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। इसके पहले खराब मौसम के चलते 4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच 41-41 ओवर का ही मैच खेला गया था।
10 जून को साउथैम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से 7.3 ओवरों से आगे नहीं खेला जा सका जा और यह मुकाबला भी रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। हालांकि आईसीसी ने कहा कि हर मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा जा सकता, मौसम हमारे हाथ में नहीं है। मैच का बारिश की वजह से रद्द हो जाना निराशाजनक है।
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पहली बार एक टूर्नामेंट में बिना कोई गेंद फेंके दो मैच रद्द हुए हैं। इससे पहले साल 1979 और 2015 के वर्ल्ड कप में बारिश के कारण एक-एक मैच रद्द हुआ था। साल 1992 और 2003 के वर्ल्ड कप एडिशन में 2-2 मैच बारिश के कारण हुए थे रद्द। 2011 वर्ल्ड कप में भी बारिश के कारण 1 मैच रद्द करना पड़ा था, 1979 और 1992 में भी रद्द हुए मैच।
——————————————————
Leave a Reply