दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। ब्रिटेन में ‘F1’ नंबर को बेचने के लिए पेश किया गया है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां, सिर्फ 2 अंकों की इस नंबर प्लेट को 2 करोड़ रुपए में बेचने के लिए रखा गया है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतना खास क्या है, तो हम आपको बता दें कि फॉर्मूला 1 का शॉर्ट फॉर्म F1 होने की वजह से ही इसे इतनी महंगी कीमत में बेचा जा रहा है।
इस नंबर प्लेट को बेचने का विज्ञापन ब्रिटेन के रहने वाले अफजल खान ने पोस्ट किया है। अफजल खान कारों को कस्टमाइज करने की फर्म खान डिजाइन के मालिक हैं। यह नंबर फिलहाल उनकी कार बुगाती वेयरॉन में लगी है। खान ने खुद यह नंबर प्लेट एक साल पहले 10.52 करोड़ रुपए में खरीदी थी।
विज्ञापन में लिखा गया है कि कार की प्लेट की कीमत 110 करोड़ रुपए ही है, लेकिन वैट और ट्रांसफर फीस जोड़ने के बाद इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए हो गई है। ब्रिटेन में नंबर प्लेट का मालिकाना हक लोगों का होता है, लिहाजा वे इसे बेच सकते हैं या उसकी बोली लगा सकते हैं।
F1 नंबर अब शान की बात हो चुका है और इसे मर्सडीज-मैक्लेरेन एसएलआर, कस्टम रेंज रोवर और बुगाटी वेरॉन जैसी कारों पर लगाया गया है। अगर ये बिक जाती है, तो ये दुनिया की सबसे महंगे दाम पर बिकने वाली नंबर प्लेट होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*