चांदनी चौक का नाम सुनकर अगर आपके दिमाग में भी दुकानों से पहले जाम की तस्वीर आती है तो इसे बदलने की आदत डाल लीजिए। क्योंकि अब जब आप चांदनी चौक जाएंगे तो ऐसा कुछ नहीं दिखेगा। दरअसल चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्लान के तहत पूरी तस्वीर ही बदल दी गई है। वहां अब सिर्फ पैदल चलते लोग ही नजर आएंगे। वाहन लेकर जाने पर 20 हजार का मतलब तगड़ा जुर्माना भी लगेगा।
वीड़ियो: राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- मोदी सिर्फ अपनी छवि बनाने में जुटे हैं
रात 9 से सुबह 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड जोन
चांदनी चौक पहुंचे सीएम केजरीवाल
चांदनी चौक में 450 मीटर तक काम पूरा
लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर दूरी तक रोड रीडेवलप करना है। इसमें से लालकिला से भाई मतिदास चौक (450 मीटर) तक रोड का काम पूरा हो चुका है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है।
फुटपाथ पर चलेंगे लोग
काम पूरा होने के बाद इस रोड पर सिर्फ पैदल ही लोग जा सकते हैं। पैदल चलने के लिए रोड के दोनों तरफ करीब 5.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है। कहीं-कहीं पर फुटपाथ की चौड़ाई 8 मीटर भी है। रजिस्टर्ड पैडल रिक्शा के लिए रोड के बीच में 5.5 मीटर का स्पेस छोड़ा गया है। लेकिन, इनकी संख्या भी निर्धारित होगी।
Leave a Reply