नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है. पहलवान सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. सुशील कुमार ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को 4-0 से मात दी थी. इससे पहले उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद बट को 4-0 से हराया.
सुशील ने यह मुकाबला तकनीकी दक्षता के आधर पर अपने नाम किया. ओलिंपिक मेडल विनर पहलवान ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा के जेवोन बालफोर को तकनीकि दक्षता के आधार पर मात दी थी.
2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक में क्रमश: ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीतने वाले सुशील कुमार ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जबकि पिछले यानि ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, लेकिन तब उन्होंने 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग में भाग लिया था. इस जीत के साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स अपने पदकों की हैट्रिक पूरी की है
हर कोई जानता है कि सुशील कुमार कई साल बाद किसी बड़े इवेंट में भाग ले रहे हैं.
बहरहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत की मेडल संख्या 29 हो गई है, जिसमें 14 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
Leave a Reply