राया दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दांव—पेच

-अंतिम कुश्ती हरिओम व आर्यन के मध्य रहीं बराबर
राया। रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के उलपक्ष्य में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें छोटी बड़ी तमाम कुश्तियां लड़ी गयी। वहीं अंतिम कुश्ती हरिओम व आर्यन के मध्य लड़ी गई। रोमांचक मुकाबले के बाद यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। विजेता पहलवानों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कस्बा में आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारंभ ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष/उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने दो पहलवानों का हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया। उन्होनें कहा कि कुश्ती दंगल ब्रज क्षेत्र की प्राचीन परम्परा है और यहां पर भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ महाराज ने भी कुश्तियां लड़ी थी। आज आधुनिता की दौड़ में युवाओं का कुश्ती दंगल से लगाव कम होता जा रहा है। अब इस प्राचीन परम्परा को बचाएं रखने के लिए समाजसेवी संगठनों को आगे आना होगा। उन्होंने प्रदेश और केन्द्र सरकार को पहलवानों के लिए वेतन भत्ता आदि की व्यवस्था भी करने की मांग की। कुश्ती दंगल में विपिन पहलवान विसावली और रहीस पहलवान तिरवाया कि कुश्ती रोमाचंक मुकाबले के बाद बराबर पर छूटी। वहीं सचिन पहलवान ने भूरा पहलवान दिल्ली को पराजित कर दिया। सुरेश पहलवान सैमरा और हनुमान पहलवान मथुरा की कुश्ती भी रोमाचंक मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटी। अंतिम कुश्ती प्रदेश केशरी पहलवान हरिओम और आर्यन पहलवान दिल्ली के मध्य हुई जो बीस मिनट तक चली, रोमाचंक मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटी। इस अवसर पर केहरी सिंह पहलवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, राजेन्द्र पहलवान, सौनू तौमर, निरोत्तम सिंह, निहाल सिंह, छोटेलाल शर्मा, विजयपाल सिंह, योगेश शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*