एक्सप्रेस वे पर थी तैनाती हादसे की सूचना तक अफसरों को नहीं दी
आवंटित मार्ग पर सघन चेकिंग न करने का लगाया आरोप
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए बस हादसे की गाज अब अफसरों पर गिरने लगी है। गुरुवार को सहायक यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। एक्सप्रेस वे पर उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्होंने हादसे की सूचना अफसरों को नहीं दी। आवंटित रूट पर सघन चेकिंग न करने का भी आरोप है।
9 जुलाई को यमुना एक्सप्रेस वे पर लखनऊ के अवध डिपो की बस झरना नाले में गिर गई। इसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई थी। जिस वक्त हादसा हुआ, दुर्घटनास्थल पर ईदगाह डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की ड्यूटी थी। लेकिन उन्होंने अफसरों को हादसे की सूचना तक नहीं दी। उन पर आरोप है कि आवंटित मार्ग पर सघन चेकिंग नहीं करते हैं। प्रवर्तन कार्य की सूचना तक यातायात निरीक्षकों को नहीं देते हैं। गुरुवार को आरएम मनोज त्रिवेदी ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से परिवहन निगम में खलबली मच गई।
Leave a Reply