प्रतिबंध के बाद बजरंबली के दर पर सीएम योगी, पूजा अर्चना की

नई दिल्ली। आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलावर को 72 घंटे के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद बुधवार (16 अप्रैल) को सुबह-सुबह सीएम योगी लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीष लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 9 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। प्रचार नहीं कर पाने की वजह से यह माना जा रहा है कि सीएम योगी ने यह तोड़ निकाला है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटों तक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पर रोक लगा दी है। दोनों पर कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने पर की गई है। आपको बता दें कि मायावती ने सहारनपुर की रैली में मुसलमानों से सपा-बीएसपा और रालोद महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। वहीं, मायावती के इस बयान के बाद सीएम योगी ने मेरठ में एक चुनावी रैली के दौरान ‘अली और बजरंगबली’ वाला बयान दिया था। उन्होंने गाजियाबाद की रैली में भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहा था। इस पर भी आयोग से शिकायत की गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*