बड़ा फैसला: योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को दी 3 लेयर सुरक्षा, हाथरस कांड

हाथरस कांड
हाथरस कांड

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में पूरे देश में आक्रोश को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मामले की जांच के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है. खबरों के अनुसार शलभ माथुर को हाथरस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि राजीव कृष्ण को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इन अधिकारियों की नियुक्ति स्थिति को नियंत्रित करने के लिए की गई है. आपको बता दे शलभ माथुर सात दिन तक हाथरस में रहकर विशेष दायित्वों का निर्वाहन करेंगे, वहीं राजीव कृष्ण पर अलीगढ़  जिले में हालात को सामान्य बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी. दोनों अधिकारी सीधे तौर पर डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे।

पीड़ित परिवार को मिली 3 लेयर सुरक्षा

हाथरस मामले के पीड़ित परिवार को यूपी सरकार ने तीन लेयर की सुरक्षा (3 Layer Security) प्रदान की थी और पीड़िता के घर पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. सुरक्षा का पहला घेरा गांव के बाहर रहेगा, दूसरा घेरा पीड़िता के घर के बाहर रहेगा और तीसरे घरे में पीड़िता के घरवालों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पीड़िता के घरवाले जहां कहीं भी जाएंगे सुरक्षाकर्मी उनके साथ जाएंगे. इसके अलावा घर में आने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी और फिर पूरी डिटेल रजिस्टर में नोट करने के बाद ही उनके घर में जाने की अनुमति दी जाएगी.

हिंसा की साजिश में जुटे 4 लोग गिरफ्तार

आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने हाथरस मामले के बहाने उत्तर प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक हिं’सा करने की साजिश में जुटे चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बताया जा रहा है. ये चारों लोग दिल्ली से हाथरस जा रहे थे, जिन्हें टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. सर्च के दौरान पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) बरामद किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*