योगी सरकार ने इस जिले के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, जल्द मिलेगी 328 करोड़ की सौगात

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को सैनिक कल्याण, होमगार्डस, नागरिक सुरक्षा एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने योजना वर्ष 2020-21 के अनुमोदन के लिए विकास भवन में अधिकारियों संग एक बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में सामाजिकी वानिकी तथा सामाजिक वानिकी कार्यक्रमों के लिए 86.04 लाख रुपये की धनराशि के प्रस्ताव अनुमोदित किये गयेे हैं। इसके साथ ही ग्राम विकास, इन्दिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 4800 लाख रुपये के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये हैं।

पंचायती राज में सीसी रोड एवं केसी ड्रेन का निर्माण, बहुउद्देश्य भवनों का निर्माण के लिए 3078.24 लाख रुपये के प्रस्ताव सम्मिलित किये गये हैं। निजी लघु सिचाई योजना के अनतर्ग गहरे नलकूप, बोरिंग पम्प सेट/नलकूप, बोरिंग गोदाम, मध्यम नलकूप तथा ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग/चैक डैम के 366.60 लाख रुपये के प्रस्ताव अनुमोदित किये गयेे हैं। नेडा के विभाग के 125 लाख रुपये के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये किये गये हैं। इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किए गए हैं।

उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, उनके मोबाईल नम्बर, नाम व पते की सूची बनाई जाये और समय-समय पर उनसे रोजगार के सम्बन्ध में वार्ता भी की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गत वर्ष जिला योजना की बैठक में उनके द्वारा योजनाओं के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त परियोजनाओं के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। मंत्री चेतन चैहान ने समाज कल्याण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समबन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों का डेटा शीघ्र ठीक कराया जाये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*