योगी सरकार ने (सीएए) नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के साथ ही यूपी में रह रहे गैर मुस्लिम शरणार्थियों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है।
उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने केंद्रीय गृह मंत्रालय को मुस्लिम शरणार्थियों की सूची सबसे पहले भेज दी है।योगी सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 40 हजार गैर मुस्लिम शरणार्थी रह रहे हैं, जिसमें से 30-35 हजार सिर्फ पीलीभीत जिले में ही हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को शरणार्थियों की सूची तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये थे। इस आदेश में सभी डीएम को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों की पहचान करने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने सरकार को शरणार्थियों की सूची सौंपी है।
Leave a Reply