लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी योगी आदित्यनाथ सरकार खिलाफ उतर आए हैं। लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सूबे में पुलिस अत्याचार को लेकर धरना देने की धमकी दे डाली है।
दरअसल 2 अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर भारत बंद के दौरान मेरठ में हुई हिंसा के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें पवन गुप्ता नाम का शख्स भी शामिल था। पवन हिंसा वाले दिन अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब उसी की रिहाई के लिए लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने धरना देने की धमकी दी है। परिवारवालों की शिकायत पर बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर बेकसूरों को फंसाए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्हें छोड़ने की मांग की है।
Leave a Reply