दिव्या भारती की जिंदगी का ये सच जानकर चौंक जाएंगे आप !

मुंबई। दिव्या भारती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हीरोइनों में से एक थीं। दीवाना, शोला और शबनम, क्षत्रिय, बलवान दिल आशना है और विश्वात्मा समेत कई फिल्मों से दिव्या घर-घर में पॉपुलर हो गई थी लेकिन नेम और फेम मिलने से पहले दिव्या कई फिल्मों से निकाली भी गईं थी। वो दौर था 1989 का महज़ साढ़े 14 साल की उम्र में खूबसूरत दिव्या को राधा का संगम फिल्म की हिरोइन चुन लिया गया। फिल्म के हीरो थे गोविंदा और प्रोड्यूसर थे उनके भाई किर्ती कुमार अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दिव्या को फिल्म से निकाल दिया गया ।
अफवाहें कई हैं लेकिन आज तक कोई नहीं जान पाया कि दिव्या को इस फिल्म से क्यों निकाला गया लेकिन इतनी कम उम्र में दिव्या के लिए ये एक बड़ा झटका था लेकिन ये तो सपनीली दुनिया के कड़वे सच की शुरुआत भर थी दिव्या को अभी बहुत कुछ सहना था ? दिव्या को सुभाष घई ने सौदागर, और बोनी कपूर ने प्रेम के लिए साइन किया लेकिन इन दोनो फिल्मों से भी दिव्या निकाल दी गईं इसकी वजह कभी किसी ने नहीं बताई। 15 साल की उम्र में ही दिव्या डिप्रेशन की शिकार हो गईं
आखिरकार साउथ के ज़रिए दिव्या को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई। विश्वात्मा से शुरू हुआ दिव्या का सफर दीवाना तक पहुंचते पहुंचते पूरे देश को अपना दीवाना बना चुका था । दिव्या भारती बहुत कम समय में माधुरी और श्रीदेवी को टक्कर देने लगी थी। 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिव्या की जब मौत हुई उस वक्त तो 8 फिल्मों में काम कर रही थीं। दिव्या की मौत को बॉलीवुड की सबसे बड़ी मिस्ट्री मानी जाती है । 25 साल बीत गए लेकिन दिव्या की मौत का राज अब भी अनसुलझा है। 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती की मौत हो गई थी। 25 साल बाद भी दिव्या के फैंस उन्हें नहीं भूले हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*