यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। मृतक पर बदमाशों ने चार गोलियां दागीं। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना स्थल मथुरा जनपद के कोतवाली सुरीर क्षेत्र का है। गांव हरनौल निवासी पंकज शर्मा की देर रात अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक के सिर, छाती और पैर में गोली मारी गई हैं।
Leave a Reply