हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मानसिक रूप से विक्षिप्‍त बताया जा रहा एक शख्‍स व्‍यस्‍त हावड़ा ब्रिज पर सबसे ऊपर चढ़ गया, जिसे नीचे उतारने में पुलिसकर्मियों को पसीने छूट गए। बताया जाता है कि करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारने में सफलता पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह ‘गंगा मैया से शिकायत’ करने के लिए इतने ऊपर पहुंच गया था। उसकी शिकायत भारत में गरीबी और यहां के लोगों को पेश आ रही समस्‍याओं को लेकर थी और वह इन्‍हें ही दूर करने की प्रार्थना लेकर ‘गंगा मैया’ के पास पहुंचा था।इस शख्‍स की उम्र महज 24-26 साल बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक बिहार में प्राइमरी स्‍कूल का टीचर था, लेकिन अपने धार्मिक रुझानों को लेकर उसने नौकरी छोड़ दी। उसे सोमवार दोपहर करीब दो बजे हावड़ा ब्रिज की पिलर संख्‍या-3 पर देखा गया, जिसके बाद वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई। बताया जाता है कि वह वहां हाथ बांधे प्रार्थना की मुद्रा में खड़ा था। वह नीचे खड़े लोगों का कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहा था। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारा। हालांकि इस क्रम में उसे खासी मशक्‍कत का सामना करना पड़ा। शाम करीब चार बजे उसे नीचे उतारा जा सका।इलेक्‍ट्रॉनिक ग्‍लासेज ने दी दुनियाजहां की खुशियां, इस बीमारी से छिन गई थी आंखों की रोशनीबताया जाता है कि हावड़ा ब्रिज से उसे नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा। इस क्रम में एक फायरमैन ने उसे समझाने-बुझाने के दौरान उससे धार्मिक स्थल को लेकर कुछ वादा भी किया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने 50 रुपये का लालच देकर उसे नीचे उतारा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण कुमार नाम का यह शख्‍स मानसिक रूप से विक्षिप्‍त है। उसके पिता सत्‍येंद्र प्रसाद ने भी कहा है कि उन्‍हें जब अपने बेटे की मानसिक बीमारी के बारे में पता चला तो उन्‍होंने डॉक्‍टरों से संपर्क किया, ताकि वह सामान्‍य जिंदगी में लौट सके। लेकिन इस क्रम में सभी प्रयास विफल साबित हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*