नई दिल्ली। बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस से एक युवक को 17 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीसी को कोच एस 9 में सफर कर रहे युवक पर शक हुआ, जब युवक के बैग की छानबीन की गई तो उसके पास से 17 किलो सोने से भरा बैग मिला।
सोने की कीमत करीब 17 करोड़ होगी। इस बात की सूचना तुरंत सूरत आरपीएफ और रेलवे पुलिस को दी गई। आगे की जांच के लिए युवक को मुंबई भेजा गया है। युवक का नाम मनीष सिंह (21 ) जो कोरियर में काम करता है। युवक के अनुसार वह बोरीवली से ट्रेन में सवार हुआ था और सूरत में महिधरपुरा में किसी को डिलीवरी देने के लिए आया था।
ट्रेन में तैनात टीसी अंसारी ने उससे स्लिप मांगा लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला जिसके बाद उसे सूरत में उतार लिया गया। जीआरपी ने बताया कि उसने दावा किया उसके पास सोना ले जाने का प्रूफ मुंबई स्थित बोरीवली में मिल जाएगा। जिसके बाद सूरत जीआरपी ने मामला बोरीवली क्राइम ब्रांच को सौंपा और जीरो एफआईर दर्ज किया। युवक को दो जीआरपी कॉन्स्टेबल के साथ बोरीवली जीआरपी को सौंप दिया गया, आगे की जांच शुरू है।
Leave a Reply