युवराज ने इस पाकिस्तानी गेंदबाजी की कुटाई कर टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज सिंह इन दिनों ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में खेल रहे हैं। इस लीग के पहले मैच में युवराज नहीं चले थे पर दूसरे मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस लीग में युवी टोरंटो नेशनल्स टीम के कप्तान हैं और उन्होंने एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेल डाली। उनकी इस पारी के दम पर युवी की टीम ने इस मैच को दो विकेट से जीता। अपनी पारी में युवी ने 3 छक्के और 3 बेहतरीन चौके लगाए। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान की जमकर कुटाई कर डाली। इस मैच में एडमंटन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन इसके जबाव में युवी की टीम ने सात गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

इस मैच में युवराज सिंह क्रीज पर आते ही बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए। उनकी पारी की खास बात ये रही कि स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए। खासतौर पर पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद पर युवी ने 2 छक्के और 2 चौके जड़ दिए। शादाब खान ने इस मैच में दो विकेट जरूर लिए पर उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे डाले।

इस मैच में युवी की टीम की तरफ से मनप्रीत गोनी ने भी शानदार बल्लेबाजी की। मनप्रीत गेंदबाज हैं पर कनाडा टी 20 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। गोनी ने 12 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के व इतने ही चौके जड़े। गोनी का स्ट्राइक रेट 275 का रहा। गोनी ने जिमी नीशम के एक ओवर में 20 रन ठोककर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इन दोनों के अलावा युवी की टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर 45 रन बनाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*