नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) के एक फनी ट्वीट पर बाकी ब्रांड्स ने खूब मज़े लिए. दरअसल ज़ोमैटो ने लिखा, ‘दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए’. इस ट्वीट को करीब 19 हज़ार लोगों ने लाइक किया. इस पर यूट्यूब ने लिखा, ‘दोस्तों, कभी रात के 3 बजे, फोन साइड पर रख कर सो जाना चाहिए’.
वहीं अमेज़न प्राइम वीडिया के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया कि, ‘दोस्तो, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देख लेना चाहिए’.
ट्रैवल और होटल बुकिंग ऐप ixigo ने जोमैटो के ट्वीट पर लिखा, ‘दोस्तों, कभी-कभी घर पर भी बैठना चाहिए’. गौर करने वाली बात ये है कि ये सारी कंपनियां जिस चीज़ को प्रमोट(बेचती हैं) उसी का उलटा करने के लिए बोल रही हैं.
फूड डिलिवरी कंपनी Faasos ने लिखा कि कभी-कभी खुद खाना बना लेना चाहिए. मगर इसके बाद Zomato ने जो इनके जवाब दिए, इसे पढ़कर हंसते-हंसत् लोटपोट हो जाएंगे. इसके अलावा TVF और हाजमोला जैसे पॉपुलर ब्रांड ने भी ट्वीट कर मज़े लिए. (ये भी पढ़ें- 22 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट पर घर लाएं ब्रांडेड AC, यहां है ऑफर)
जोमैटो ने इन सब के ट्वीट का स्क्रीनशॉट इकट्ठे किए और जवाब में लिखा, ‘दोस्तों, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए’.
वैसे हालिया ट्वीट से कयास लगाया जा रहा है कि ज़ोमैटो एक ऐसी सेवा शुरू कर सकता है जहां लोग घर का बना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. जोमेटो की प्रतिद्वंदी स्वीगी पहले ही गुरुग्राम में अपने 1000 से अधिक ग्राहक को नए ऐप ‘स्वीगी डेली’ के जरिए खाना परोस रही है. यह लोगों को टिफिन सर्विस और घरेलू बावर्चियों द्वारा घर पर बने खाने का ऑर्डर करने की सुविधा देता है.
जोमेटो का ट्वीट इस बात का संकेत हो सकता है कि वह भी स्वीगी की तरह घर पर बने खाने की सेवा शुरू कर सकता है. (ये भी पढ़ें- चाहे सिम कार्ड निकाले या IMEI बदल दे, अब आसानी से मिल जाएगा चोरी हुआ फोन)
Leave a Reply