बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट : तृणमूल कांग्रेस पहले, भाजपा दूसरे स्थान पर

ससे पहले बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं वहां छिटपुट हिंसा के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ था. आयोग के मुताबिक लगभग 70 फीसद मतदान दर्ज किया गया. हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया था. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए पंचायत चुनावों में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. जिसमें 12 लोगों की जान चली गयी थी और 43 अन्य घायल हो गये थे.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए स्थानीय चुनाव में 9270 सीटें जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली जबकि भाजपा अधिकतर जिलों में सत्ताधारी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी. यह स्थिति दोपहर दो बजे तक आये परिणामों के अनुसार है.राज्य निर्वाचन आयोग (सीईसी) सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2317 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है जिसके लिए मतों की गिनती चल रही है. सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने 2079 सीटें जीत ली हैं और वह 200 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं माकपा ने 562 ग्राम पंचायत सीटें जीत लीं हैं और 113 पर आगे चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 315 सीटें जीत ली हैं और 61 पर आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 707 ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं और 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*