मथुरा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को निशुल्क जांच एवं गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद के अलग-अलग अस्पतालों से आए आधा दर्जन चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान अभियान के अंतर्गत करीब एक सैकड़ा मरीजों की जांच की गई.जिसमे 50 मरीजो के गोल्डन कार्ड बनाकर जिले के अस्पतालों में रेफर किया गया। शिविर में नयति, केडी हास्पिटल , डाॅ. शीला शर्मा हॉस्पिटल, हीराबेन लाइफ लाइन, एलआर आदि हॉस्पिटलों के चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अरविंद चैधरी, सीएमओ ऑफिस से आये डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. आशीष, अन्य अस्पतालों के चिकित्सक डॉ. नीरज, डॉ. गोविंद, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. अभिषेक मौजूद रहे। वहीं डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट वृंदावन से आए बबलू सिंह और रामकुमार ने आंखों की बीमारी की जांच की।
Leave a Reply