शोभायात्रा के लिये 190 में से 18 राजकुमारों का हुआ चयन

महाराजा अग्रसेन अग्रपात्रिका का विमोचन
मथुरा । अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकलने वाली महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा के राजकुमारों का चयन अग्रवाल धर्मशाला कुशक गली में लाॅटरी द्वारा किया गया। जिसके लिए 190 अग्र समाज के युवकों के आवेदन आये थे। जिनमें से 18 राजकुमारों का चयन हुआ। इस दौरान बड़ी भारी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे ।


शोभायात्रा के मुख्य संयोजक कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बताया कि राजकुमार बनने के लिये कुल 190 आवेदन आये थे जिसमें से 18 राजकुमारों का चयन किया गया। राजकुमार के रूप में पुष्कल अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, सौम्यक बंसल, आदर्श अग्रवाल, लव गोयनका, वेदांश अग्रवाल, माधव अग्रवाल, अशमन अग्रवाल, गर्वित मित्तल, समर्थ अग्रवाल, शोर्य अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, तनिष अग्रवाल, दिवांश अग्रवाल, यश अग्रवाल, शांतम मित्तल चुने गये।
इससे पूर्व श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के तत्वावधान में अग्रपात्रिका का विमोचन तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में किया गया ।
इस अवसर पर अग्रपात्रिका के मुख्य संयोजक अतुल अग्रवाल के अग्रसेन जयन्ती के मुख्य संयोजक अनिल अग्रवाल कान्हा माखन, अध्यक्ष महावीर मित्तल, प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द (आर.के.), उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग, गोवर्धन दास नीनू, संगठनमंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रचार मंत्री योगेश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक छगनलाल कागजी मुख्य संयोजक मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल दरवै वाले, अग्रसेन मेला के मुख्य संयोजक पराग गुप्ता, अग्रसेन शोभायात्रा मुख्य संयोजक कृष्णमुरारी नेता, अग्रसेन पुष्पांजंली मुख्य संयोजक राजीव मित्तल, चन्दा मुख्य संयोजक विशनदयाल अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष महेश बंसल, मंत्री हेमन्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशोर मित्तल, उपमंत्री तुषार अग्रवाल ने अग्रपात्रिका का विमोचन किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*