2014 से अब तक घाटी में मारे गए 963 आतंकी, शहीद हुऐ जवान: MHA

कांग्रेस ने लोकसभा में भारत-चीन सीमा विवाद के मामले पर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में 963 आतंकियों को मार गिराया गया है।

नई दिल्‍ली। Parliament Budget Session Live Updates: संसद का बजट सत्र जारी है। अन्‍नाद्रमुक की अगुवाई में तमिल पार्टियों के हंगामे के कारण तीसरी बार राज्‍यसभा दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई।  लोकसभा में मंगलवार को गृहमंत्रालय की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में मारे गए आतंकियों, शहीद जवानों, राज्‍य में होने वाले आतंकी घुसपैठ की घटनाओं का ब्‍यौरा दिया गया। गृहमंत्रालय ने बताया, ‘राज्‍य में होने वाले घुसपैठ की संख्‍या में 2018 की तुलना में 43 फीसद की कमी आई है।’  इस आंकड़े के अनुसार, 2014 से अब तक 963 आतंकी मारे गए हैं और 413 जवान शहीद हुए हैं।

 केंद्रीय गृहराज्‍यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि पिछले पांच सालों में 960 से अधिक आतंकी मारे गए हैं और 413 सुरक्षा बल जवान शहीद हुए हैं। आतंक के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाते हुए सुरक्षा बल सक्रिय हो गए।

AIADMK का हंगामा, राज्‍यसभा की कार्यवाही बाधित 

अन्‍नाद्रमुक की अगुवाई में तमिल पार्टियों के हंगामे के कारण तीसरी बार राज्‍यसभा दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। पोस्‍टमैन के लिए परीक्षा तमिल भाषा में कराने की मांग को लेकर तमिल पार्टियां बार-बार विरोध कर रही हैं। CPI-M के सदस्‍य भी साथ दे रहे हैं। राज्‍यसभा अध्‍यक्ष एम वेंकैया नायडू ने पहले टीवी पर प्रसारण को रोकने का आदेश दिया और फिर 12 बजे तक सदन को स्‍थगित कर दिया। दोबारा सदन के शुरू होने के बाद फिर से AIADMK सदस्‍यों ने हंगामा जारी रखा और परीक्षा रद करने की मांग करते रहे। सदन के उपाध्‍यक्ष हरिवंश ने प्रश्‍नकाल चलने देने की अपील की लेकिन सांसद वेल में पहुंच कर नारे लगाने लगे। हालांकि अध्‍यक्ष ने केंद्रीय सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद को बुलाकर इस मामले पर बात की और सदन को बताया कि मंत्री अभी लोकसभा में व्‍यस्‍त हैं बुधवार को आकर इसपर चर्चा करेंगे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों को लोक सभा में मंजूरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयों के अनुदानों पर हुई चर्चा का जवाब  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया।  उन्‍होंने कहा, ‘अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो आपको उसके लिए भुगतान करना पड़ेगा।’  उन्‍होंने सड़क हादसों को कम करने के लिए इंजिनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनयिरिंग, यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने पर जोर दिया और बताया कि हमारे पास प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी है।

सदन में आज मानव अधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही सदन में ग्रामीण विकास और कृषि व कल्‍याण मंत्रालयों के अनुदानों की मांगों पर चर्चा की जा सकती है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। यह नोटिस भारत चीन सीमा पर तनाव के मुद्दे पर दिया गया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी लोकसभा में जम्‍मू कश्‍मीर में मानवाधिकार के उल्‍लंघन पर यूएन की रिपोर्ट को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है। वहीं भाजपा सांसद प्रभात झा ने राज्‍यसभा में ‘कट मनी’ के मुद्दे पर जीरो आवर नोटिस दिया है। इनका कहना है कि पश्‍चिम बंगाल में सामान्‍य जनता इससे प्रभावित हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*