केशवदेव मंदिर से डांडिया फीवर का शुभारंभ

यूनिक समय, मथुरा। युवान इंटरनेशनल की ओर से पांच और छह अक्टूबर को दशहरा डांडिया फीवर थ्री का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सिंगर मिलिंद गाबा 5 अक्टूबर और हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा 6 अक्टूबर को अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम के कार्ड का अनावरण ठाकुर श्री केशवदेव महाराज के सम्मुख किया। इस मौके पर गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, मेंशन कोर्टयार्ड के डायरेक्टर रजत अग्रवाल, अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल, सचिव हेवेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवम गर्ग, मेला चेयरमैन मनीष भार्गव, मेला को-चेयरमैन अनुराग सिंघल, मेला कोषाध्यक्ष कौशल अग्रवाल, डायरेक्टर विवेक अग्रवाल, अक्षय कृष्ण गर्ग, अतुल अग्रवाल, अंकित शोरावाला, शेखर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल अंगूठी, तनुज चौधरी एवं दीपक गोयल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*