श्री अग्रसेन मानव सेवा महिला प्रकोष्ठ ने मनाया नंदोत्सव

यूनिक समय, मथुरा।  श्री अग्रसेन मानव सेवा महिला प्रकोष्ठ ने कान्हा के जन्म पर ं नन्दोत्सव मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ ममता बिन्दल, पुष्पा, सुनीता, प्राची, आशा, ज्योति चौधरी एवं तृष्टि ने किया। यशोदा मनी बिन्दल और नंद बाबा बनीं ममता बिन्दल व कान्हा नटखट बाल गोपाल स्वरूप रहे ।

नन्द के घर आनन्द भयो जय घोष के साथ बहनों ने नृत्य करते हुए बधाई गाई। संचालन मंत्री प्राची बंसल ने किया। कार्यक्रम में कृति, श्रुति, मीशु, मधु, सुमनलता, निशा, दीपा, पूनम, सुनीता, ऊषा, संगीता, मीता, रेखा, कीर्ति, विनीता, गायत्री, स्नेह, माया, अनीता, संगीता, बबीता, बीना, मुकुल, सरिता, शालू, रश्मि, ज्योति एवं चंचल आदि उपस्थित थीं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*