यूनिक समय,मथुरा। पिछड़ा वर्ग की गरीब कन्याओं की शादी अनुदान योजना के प्रचार—प्रसार एवं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से आवेदन पत्र आॅनलाइन भरवाने के लिए बल्देव ब्लाक के सभागार मेंं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य ने सभी प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायकों को अवगत कराया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों को उनकी अधिकतम दो पुत्री की शादी हेतु अनुदान धनराशि के रूप में 20 हजार रुपये प्रति शादी आर्थिक सहायता शासन से प्रदान की जाती है।
सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के ऐसे पात्र लाभार्थी जिनकी बेटी की शादी आगामी तीन माह में होने वाली है, उनकी शादी हेतु अनुदान आवेदन पत्र शादी से पूर्व ही आॅनलाइन करा दें। जिससे उन्हें शादी की दिनांक तक विभाग द्वारा नियम अनुसार उनके बैंक खाते में 20 हजार रुपये की अनुदान राशि भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदन आॅनलाइन करते वक्त यह ध्यान रखा जाये कि जाति प्रमाण पत्र आवेदक का आॅनलाइन आवेदन पत्र में अंकित किया जाये। कतिपय प्रकरणों में यह देखा गया कि आवेदक द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र ना लगा कर अपनी पुत्री का जाति प्रमाण पत्र लगाया गया है।
Leave a Reply