कुशीनगर में बेकाबू हुई बाइक जा गिरी नहर में,खुशियां बदल गई मातम में

रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में गिर गए। हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि एक सवार की जान पुलिस की सक्रियता से बच गई। हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक का कुछ ही घंटे पहले तिलक चढ़ा था।

कुशीनगर जिले में तमकुहीराज क्षेत्र के चखनी फाल के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में गिर गए। हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि एक सवार की जान पुलिस की सक्रियता से बच गई। हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक का कुछ ही घंटे पहले तिलक चढ़ा था। हादसे की सूचना मिलने पर मंगल गीतों की जगह घर में चीख पुकार मच गई।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन गांव निवासी रामाश्रय गोंड के बड़े बेटे राजकपूर (25) की शादी बिहार के सेसवनिया गांव निवासी विजय गोंड के घर तय हुई थी। रविवार रात राजकपूर का तिलक का कार्यक्रम था। तिलक समारोह के बाद डीजे पर डांस करने को लेकर राजकपूर के चचेरे जीजा तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाबू गांव निवासी जटाधारी नाराज होकर पैदल ही अपने गांव के निकल गए। इसकी जानकारी राजकपूर को हुई तो उनको मनाने के लिए अपने दोस्त देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव निवासी नंदलाल पटेल (22) के साथ बाइक से गया।

कुछ किमी जाने पर जटाधारी रास्ते में मिल गए। जीजा को मनाकर तीनों बाइक से घर लौटने लगे। इसी दौरान मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पुल पर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक रेलिंग से टकरा कर नहर में गिर गई। वे तीनों भी नहर में गिर गए।

नंदलाल नहर में उतरायी नीलगाय के शव की मदद से डूबने से बच गया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर पास के चखनी चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिस वालों ने आस-पास के लोगों को बुलाकर रस्सी की मदद से नंदलाल को नहर से बाहर निकाला। राजकपूर और जटाधारी का पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नहर से निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*