यूनिक समय ,मथुरा। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने शनिवार देररात वृंदावन पहुंचकर अपने धर्माचार्य परिवार से मुलाकात की। पूरा दौरा गोपनीय रखा गया और सुरक्षा के इंतजाम श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ देखे गए।
शनिवार रात अचानक श्री धीरेंद्र शास्त्री जी नगर के गौरानगर इलाके में पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। काफी देर रुकने के बाद वह वृंदावन से चले गए। बताया जाता है कि वृंदावन के गौरानगर इलाके में रहने वाले आचार्य बृजेंद्र ने घर बनवाया था, उस समय शास्त्रीजी व्यस्तता के कारण यहां नहीं आ पाए। इसी की पूर्ति के लिए शनिवार को वह पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर आधा घंटे देर तक रुके। बागेश्वरधाम सरकार ने कथावाचक श्याम सुंदर पाराशर के यहां आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद कथावाचक मृदुलकांत शास्त्री के संग करीब दो घंटे तक बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री ने गाड़ी में भ्रमण किया। काफी देरतक दोनों के बीच धार्मिक वार्तालाप हुआ। इस मौके पर विनय त्रिपाठी, रोहित रिछारिया, आरके पांडेय, सुमंत कृष्ण शास्त्री, गुरुप्रसाद, अश्विनी शास्त्री, मोहन सोनी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply