नई दिल्ली। पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा ने 25 मार्च को भाजपा का दामन थामा था. वे रामपुर से चुनाव लड़ेंगी. उनके बीजेपी में शामिल होने के साथ ही राजनीति के जानकार इसी बात के कयास लगा रहे थे. वे रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी. जया के रामपुर से चुनाव लड़ने की बात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर पुख्ता की है. आइए जानते हैं जयाप्रदा के बारे में वे बातें जो उनके राजनीतिक/फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ की छवी दिखाती हैं.
जया का मूल नाम ललिता रानी है. वे आंध्र प्रदेश के गांव राजमुंदरी (3 अप्रैल 1962 को) एक मध्यमवगीर्य परिवार में जन्मी. जया के पिता तेलूगु फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर थे. जया 90 के दशक में एक्टिंग से नाता तोड़ राजनीति में आईं थी.
जया ने पॉलिटिक्स की शुरुआत 1994 में तेलुगु देशम पार्टी से जुड़ने से की थी. बाद में चंद्रबाबू नायडू से मतभेदों के चलते समाजवादी से जुड़ीं रामपुर से सांसद भी रहीं. जया समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से दो बार सांसद रही हैं. रामपुर से बीजेपी जयाप्रदा को मैदान में उतारती है तो एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. जयाप्रदा, आजम खान के बीच सियासी अदावत काफी पुरानी है. दोनों एक दूसरे पर लगातार हमलावर रहे हैं.
2004 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर रामपुर सीट से चुनाव लड़ीं और जीती थीं. इसके कुछ दिनों बाद कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद जया ने मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ज्वाइन कर ली और अब वह भाजपा में शामिल हो गई हैं.
2018 में जयाप्रदा ने आजम खान को फिल्म पद्मावत के किरदार अलाउद्दीन खिलजी से की थी. उनका आरोप था कि ‘पद्मावत’ फिल्म के अलाउद्दीन खिलजी को देखकर उन्हें आजम खान याद आ गए थे. जब वह चुनाव लड़ रही थीं तब आजम खान ने उन्हें भी बहुत प्रताड़ित किया था. इसके जवाब में आजम खान ने कहा था कि वह नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगना चाहते.
जयाप्रदा ने पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उन पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की थी.
जयाप्रदा ने आजम खान पर उनकी न्यूड तस्वीरें प्रसारित करने का भी आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद यूपी की राजनीति में तूफान आ गया था. जो तस्वीरें वायरल हुईं थी वे morphed photos थीं. यानी एडिट कर किसी और बॉडी पर जयाप्रदा का चेहरा लगा दिया था. सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, रामपुर में सीडी बांटने का आरोप भी लगा था. जया ने आजम पर ये आरोप 2009 के लोक सभा इलेक्शन के वक्त लगाया था.
जया को बचपन से ही डांस में दिलचस्पी थी. उनकी पहली कमाई 10 रुपए थी, जो महज 12 साल की उम्र में डांस से ही हुई थी. जया उस समय स्कूल में थी. स्कूल के एक फंक्शन में जया प्रदा ने डांस किया था. वहां साउथ फिल्मों के डायरेक्टर के बी तिलक थे. जया का डांस तिलक को भा गया था. फिर उन्होंने जया को अपनी फिल्म में तीन मिनट का डांस का ऑफर किया था.
अपने दौर में एक सीमित वक्त (80 के दशक) के लिए स्टार बनीं जया 90 के दशक में एक्टिंग से नाता तोड़ राजनीति में आ गईं थी. फिलहाल उन्होंने बीजेपी का दामन भले थामा हो, पर इससे पहले वे सपा की एक बड़ी नेता के तौर पर स्थापित हो रह चुकी हैं.
कहा जाता है एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ को-स्टार ने गलत बर्ताव किया था. को स्टार थे दलीप ताहिल. एक सीन की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल ने जया को कसकर पकड़ा था. खुद से उन्हें दूर हटाने के लिए जया ने उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. उन्होंने दलीप को फटकारते हुए कहा था ये रील लाइफ है, रियल नहीं.
जया ने 1986 में प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाता से शादी की. जो पहले से शादी शुदा था. जया से शादी के बाद भी श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था बल्कि जया से शादी करने के बाद, उसके पहली पत्नी से तीन बच्चे हुए. उन्होंने किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया. उनकी अपनी कोई संतान नहीं है. जया ने अपनी बहन के बेटे सिद्दू को गोद लिया हुआ है. जया की शादी शुदा ज़िंदगी के लिए कहा जाता है कि उनकी शादी-शुदा ज़िंदगी कामयाब नहीं हो पाई.
Leave a Reply