
नई दिल्ली। बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दिलजीत ने बीते रोज दिल्ली हरियाणा बॉर्डर में धरना दे रहे किसानों के बीच जाकर एक छोटा सा भाषण दिया है। जहां दिलजीत ने एक बार फिर कंगना रनौत पर तंज कसा है।
Here comes the KING @diljitdosanjh ????????
So proud of you????♥️
Don't miss the savage taunt at the end????????#8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/fji0a09Can— ਗਗਨ ???? (@iam_GSB) December 5, 2020
दिलजीत यहां किसानों के बीच पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले तो सभी किसानों से पंजाबी में बात की। जिसके कुछ देर बाद उन्होंने कहा ‘मैं हिंदी में बोल रहा हूं फिर बाद में गूगल ना करना पड़े.’ दिलजीत इसके जरिए कंगना पर निशाना साध रहे थे। दिलजीत यहां कोई हुंकार नहीं भर रहे थे। मंच से उन्होंने किसान भाईयों की संघर्ष को सलाम किया और कुछ देर सभी से मिलकर बातें की।
मंच से ही दिलजीत ने भारत की सरकार से रिक्वेस्ट की है कि वह किसानों की बात सुनें और उनकी मांगों को मान लें. दिलजीत ने कहा, ‘मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आप मुद्दे से न भटके। हर कोई शांतिपूर्ण ढंग से यहां पर बैठा हुआ है। यहां खून खराबे की बात नहीं हो रही है।’
ऐसे में दिलजीत ने आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं। जहां दिलजीत की इन पैसों से आंदोलन में आए लोगों को गरम कपड़े खरीद कर दिए जाएंगे। ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर आज भी बैठकर धरना दे रहे हैं ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को धयान में रखते हुए इस फैसले को लिया है।
Leave a Reply