
कोरोना वायरस संक्रमण से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बुरी तरह प्रभावित है। शहर में ऑक्सिजन की कालाबाजारी चरम पर है। आलम यह है कि ऑक्सिजन सिलिंडर एक-दो नहीं बल्कि आठ से नौ गुना ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे हैं। पांच हजार कीमत के ऑक्सिजन सिलिंडर के 46 हजार से अधिक रुपये वसूले जा रहे हैं। इतना ही अडवांस बुकिंग करवाने पर दूसरे दिन डिलिवरी हो रही है। ऑक्सिजन सिलिंडर के कई डीलरों से फोन पर संपर्क करने पर मनमाने दाम वसूले जाने की पुष्टि हुई है।
लालबाग स्थित लखनऊ सर्जिकल डीलर के नंबर 9889015753 पर कॉल की गई। कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि केवल चालीस लीटर वाला सिलिंडर ही उपलब्ध है। कुल कीमत 46,800 होगी और अडवांस बुकिंग करवाने पर दूसरे दिन सिलिंडर मिलेगा। दाम अधिक होने की बात कहने पर जवाब मिला कि यह आज की कीमत है। कल क्या कीमत होगी तय नहीं है। बताया जा रहा है कि रोज चार से पांच हजार रुपये दाम बढ़ रहे हैं।
Leave a Reply