
स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। भगवान की चौखट पर कराहती एक महिला ने दम तोड़ा तो कोहराम मच गया। यकीन नहीं हो रहा है कि महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय के पहले गेट पर कोरोना संक्रमित सात माह की गर्भवती महिला ने उपचार से पहले ही गेट पर दम तोड़ दिए जाने की घटना को देख लीजिए।
जानकारी के अनुसार हाथरस निवासी 45 वर्षीय सात माह की गर्भवती महिला को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जाता है कि उपचार के लिए आगरा ले जाया गया ।
उसको किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया तो रिफाइनरी के पास पलस हॉस्पीटल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
जिला अस्पताल पर उपचार से पहले ही महिला ने गेट पर ही दम तोड़ दिया। फिर क्या परिजनों में हाहाकार मच गया। लोगों के साथ- साथ अस्पताल के डॉक्टरों का भी हृदय जवाब दे गया है।-
Leave a Reply