
नोएडा
टीका लगवाने के लिए लग रही लंबी लाइन और स्टॉल मिलने को लेकर हो रही परेशानी को कम करने के लिए गौतमबुद्धनगर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी तक 56 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब 22 केंद्र और चिह्नित किए गए हैं। इनमें 10 सेंटरों पर ड्राइव थ्रू के तहत कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। बाकी सेंटर भी धीरे-धीरे कोविन पोर्टल पर अपडेट किए जा रहे हैं। एक दो दिन में इन सभी सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
10474 लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में मंगलवार को 65 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18-44 साल वाले 8586 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई। पहली बार जिले में 18-44 साल वालों को एक दिन में इतनी संख्या में डोज लगी है। 60 साल से अधिक वाले 349 लोगों को पहली डोज लगी है। 103 लोगों को दूसरी डोज लगी है। 45-59 साल वाले 1097 लोगों को टीके की पहली डोज लगी और 355 को दूसरी डोज लगी है।
Leave a Reply