किसान भवन में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव तथा प्रदर्शनी

मथुरा।  आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित किये जा रहे आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में वाणिज्य सप्ताह के अर्न्तगत एक्सपोटर्स कान्क्लेव तथा प्रदर्शनी का आयोजन   वेटरिनरी कालेज स्थित किसान भवन सभागार में किया। मुख्य अतिथि  सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने  प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

उद्यमियों/हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उत्पादों/कलाकृतियों की सराहना की गयी। संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मण्डल अमिता वर्मा रस्तोगी ने उद्योग विभाग के माध्यम से  निर्यातकों/उद्यमियों/उत्पादकों को निर्यात सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। सांसद ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी स्टॉलों का अवलोकन किया। उनसे आम जनमानस के लिए चलायी जा रही योजनायें एवं सब्सिडी के विषय पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में तैयार हो रहे प्रोडेक्टों को जनपद से बाहर तथा विदेशों में निर्यात किये जायें।

एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के मुकेश शर्मा ने निर्यातक एवं उद्यमियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा 735 करोड़ रुपये का निर्यात कर चुका है। उन्होंने कहा कि विशेष कर पोशाकों को भी विदेश में भेजने के लिए प्रयास करें तथा मथुरा के विशेष प्रोडेक्टों का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे विदेशों द्वारा मांग मांगी जाये।वेटरिनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय के साथ-साथ  प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने किया। उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*