कोटा के देवा गुर्जर का टशन: दो पत्नियों को साथ लेकर घूमता था, दोनों के लिए परमेश्वर था वो

कोटा (राजस्थान)। कहते हैं कि बुराई का अंत भी बुरा ही होता है, समय जरूर लगता है, लेकिन होकर रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान कोटा के डॉन-हिस्ट्रीशीटर माने जाने वाले देवा गुर्जर के साथ। जिसकी 8 से 10 बदमाशों ने रावतभाटा कस्बे में सोमवार शाम, लोहे के पाइप और डंडों से देवा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने देवा को दिल दहला देने वाली मौत दी है। वही देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

देवा का टशन ऐसा था कि वह जहां भी जाता अपनी दोनों पत्नियों के साथ लेकर जाता था। देवा की दोनों पत्नियां भी आपसी ताल-मेल से रहती थीं और उनके लिए देवा परमेश्वर था। इसलिए तो हर साल एक साथ करवाचौथ मनाती थीं। लेकिन अब वही दोनों पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और परिवार के अन्य लोगों से पुलिस समझाईश का प्रयास कर रही हैं और शव उठाने को लेकर राजी करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद पुलिस चारों खाने चित्त नजर आ रही है।

कोटा के बवाल के बाद पल पल की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है और इसके बाद इसे लगातार फॉरवर्ड भी की किया जा रहा है। सवेरे से कोटा में कट रहे बवाल के बाद अभी तक किसी पुलिस अफसर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कोटा के इस हत्याकांड के बाद देर रात तक पुलिस ने दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और करीब एक दर्जन से भी ज्यादा हत्यारे अभी भी फरार चल रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि देवा सैलून पर बैठा था उस समय कई लोग आए। दो से तीन कारों में ये बदमाश आए थे और इन बदमाशों ने आते ही ताबडतोड मारपीट शुरु कर दी। सरियों, लाठियों और डंडों से पीटने के साथ ही तीन से चार बार फायर भी किए गए। बताया जा रहा है कि तीन गोलियां शरीर में लगी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देवा को संभलने का मौका ही नहीं मिला और देखते ही देखते वह ढेर हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*