आजमगढ़. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को अपराह्न करीब 3 सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने जिला अस्पाताल का निरीक्षण किया वहीं कोरोना जांच मशीन का शुभारंभ किया। इसे आजमगढ़ के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है कारण कि 50 लाख आबादी वाले इस जिले में जांच की सुविधा न होने के कारण सेंपल गोरखपुर भेजा जा रहा था जिससे रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा था।
उपराज्यपाल का पलटवार: केजरीवाल के फैसले को खारिज करने पर उड़ी नींद, कहा- दिल्ली में सबको,,,
सीएम ने इस दौरान पुलिस लाइन सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचाव व संक्रमित लोगों के उपचार के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आम आदमी की समस्याओं को गंभीरता से लेने व समयबद्ध तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया।
योगी द्वारा उठाए गए कदमों की पाकिस्तानी मीडिया ने की वाह-वाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रभावी इंतजाम किए गए है। प्रदेश में अब तक चार लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। प्रतिदिन 15 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे है। आजमगढ़ में भी अब कोरोना जांच शुरू हो गयी है। हर जनपद में वेंटीलेटर की सुविधा दी गयी है। साथ ही एल-1, एल-2 व एल-3 अस्पताल बनाए गए हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रू-नॉट मशीन उपलब्ध करायी गयी है जो एक से डेढ़ घंटे में यह बता देती है कि संबंधित में संक्रमण है या नहीं। यह मशीन सभी मेडिकल कालेजों में भी उपलब्ध करायी जा रही है। आजमगढ़ 1.57 लाख प्रवासी आये है। जिसमें 85900 लोग एक मई के बाद आये है। 54 हजार श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है। सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
Leave a Reply