योगी द्वारा उठाए गए कदमों की पाकिस्तानी मीडिया ने की वाह-वाह

कोरोना महामारी के दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ देश व संसार ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा शत्रु मुल्क पाक भी कर रहा है.

पाकिस्तान के प्रसिद्ध अखबार द डॉन के सम्पादक फ़हद हुसैन कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की वाह-वाह करते हुए उनके मुरीद हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ व पाक की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है व योगी नेतृत्व को इमरान से बेहतर करार दिया है.

ये भी पढे

बीजेपी सांसद जाम्यांग ने भारत -चीन मामले में सीधा दे दी चीन को चेतावनी

अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि यूपी की आबादी पाक से कहीं अधिक है. बताया कि पाकिस्‍तान की जनसँख्या जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है वहीं उत्‍तर प्रदेश की 225 मिलियन (22.50 करोड़), किन्तु पाक के मुकाबले यूपी में मौतों की दर बेहद कम है. फ़हद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ साझा करते हुए लिखा है कि “ये ग्राफ ध्यान से देखिए ये कोरोना से पाक व हिंदुस्तान के प्रदेश यूपी में होने वाली मौतों की तुलना है. दोनों की जनसंख्या, साक्षरता व प्रोफाइल एक ही है.’

ये भी पढे

Unlock1: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिन मे की पूजा-अर्चना

फहद ने आगे लिखा कि यूपी के मुकाबले पाक कम घनत्व किन्तु अधिक जीडीपी वाला देश है. उत्तर प्रदेश ने कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया, किन्तु पाक में यह नहीं हो सका जिसका परिणाम है कि यहां संक्रमण व मौतों की दर अधिक है, जबकि यूपी में कम है.” आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यूपी में अभी तक कोरोना संक्रमितों की तादाद 10261 है, जबकि पाक में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं. वही इस वायरस से पाक में मरने वालों की तादाद 2002 है, जबकि यूपी में अभी तक इस वायरस से 275 लोगों की मृत्यु हुई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*