Arvind Kejriwal: आज से AAP का ‘केजरीवाल आशीर्वाद’ कैंप शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। आप ने आज से नया चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के मुखातिब हुईं। सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव को लेकर नया अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान का नाम केजरीवाल आशीर्वाद कैंप है। इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर 8297324624 भी जारी किया है। केजरीवाल जी को आशीर्वाद देने के लिए आप इस नम्बर पर WhatsApp करें।

अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने ईडी रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में नहीं कर रहे सहयोग हैं। मामले से जुड़े कुछ और लोगों से सीएम का सामना करवाना है।

वहीं, सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आबकारी नीति बनने के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ। साथ में आरोप भी लगाया कि ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*