अजीबो—गरीब: शादी के 9 साल बाद महिला निकली पुरुष, पति को समझा रहे डाक्टर

शादी के बाद महिला निकली पुरुष
शादी के बाद महिला निकली पुरुष

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 30 वर्षीय एक विवाहित महिला को अस्पताल जाने पर पता चला कि वास्तव में वह ‘पुरुष’ है और उसके अंडकोष में कैंसर है। महिला पिछले नौ साल से विवाहित है और कुछ महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल गई थी।

एक्टर सुशांत की मौत के बाद ट्रोलिंग से दुखी करण जौहर ने लिया बड़ा फैसला, इस पद से दिया इस्तीफा

शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल के  डॉ. अनुपम दत्ता और डॉ सौमन दास द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण करने पर महिला की “असली पहचान” सामने आई। डॉ दत्ता ने बताया कि देखने में वह महिला है। आवाज, स्तन, सामान्य जननांग इत्यादि सब कुछ महिला के हैं। हालांकि, उसके शरीर में जन्म से ही गर्भाशय और अंडाशय नहीं है। उसे कभी माहवारी भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ स्थिति है और अमूमन 22,000 लोगों में से एक में पाई जाती है।

आश्चर्यजनक रूप से उक्त महिला की 28 वर्षीय बहन की जांच में भी यही स्थिति सामने आई है, जिसमें व्यक्ति जेनेटिकली पुरुष होता है लेकिन उसके शरीर के सभी बाह्य अंग महिला के होते हैं। डॉ दत्ता ने कहा कि उक्त महिला की कीमोथेरेपी की जा रही है और उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि वह महिला की तरह बड़ी हुई है और एक पुरुष के साथ लगभग एक दशक तक विवाहित जीवन जी चुकी है।

Lockdown: इस सिटी में फिर से लगा पूर्ण लॉकडाउन, केवल दवा की दुकानें खुलेंगी

इस समय हम मरीज और उसके पति की काउंसलिंग कर रहे हैं और समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे भी वे उसी प्रकार जीवन बिताएं जैसे अब तक रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि मरीज की दो अन्य रिश्तेदारों को भी अतीत में यही समस्या रही है, इसलिए यह जीन जनित समस्या जान पड़ती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*