Lockdown: इस सिटी में फिर से लगा पूर्ण लॉकडाउन, केवल दवा की दुकानें खुलेंगी

Lockdown
Lockdown
Lockdown Back in Guwahati: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण गुवाहाटी में एक फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. राज्य सरकार ने एक अहम फैसले में कहा कि रविवार की मध्य रात्रि से पूरे शहर में पूर्ण लॉकडाउन होगा. यह लॉकडाउन 12 जुलाई तक रहेगा..राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस दौरान राज्य में सभी व्यावसायिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. किसी भी सार्वजनिक या निजी वाहन को चलाने की अनुमति नहीं होगी. कोई पास भी जारी नहीं किया जाएगा..
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 6370 हो गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 2400 मामले हैं, जबकि 3958 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है..मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण नौ लोगों की मौत हुई है और तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत बनी हुई है..शर्मा ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 3,36,091 नमूनों की जांच हुई है ..मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े स्तर पर जांच और संपर्क की पहचान करने की नीति के कारण चीजें नियंत्रण में रहीं और इसमें सहयोग के लिए मैं निश्चित रूप से सभी का आभार जताना चाहता हूं . कोरोना वायरस से जंग के लिए प्रतिबद्ध हूं .’’.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*