
मथुरा। शुक्रवार सुबह थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतिया के रेवले पुल के समीप एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शुक्रवार को गांव फतिया निवासी ग्रामीण चारा लेने अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें फतिहा रेलवे पुल के समीप रेलवे लाइन के किनारे करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव देख कर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर फरह पुलिस पहुंच गई ओर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। देखने मे प्रतीत हो रहा था कि ट्रेन से गिरने के बाद महिला का सिर खम्भे में लगने फट गया था । पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर कार्यवाई शुरू कर है।
Leave a Reply