पटाखों के पैक पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो छापने पर रोष ,माफी मांगे कॉक ब्रांड के संचालक

यूनिक समय, मथुरा।  श्री कालेश्वरी आर्म वर्क्स प्रा.लि., शिवाकाशी मध्य प्रदेश ने इस बार भगवान श्रीकृष्ण के फोटो छापने से सनातन हिन्दु समाज की भावनाओं पर ठेस पहुंची है। जन सहयोग समूह के समन्वयक ने कम्पनी के डायरेक्टर को पत्र लिखकर तुरंत श्री कृष्ण के फोटो छपे पटाखे के पैकेटों को मार्केट से हटाने व हिन्दू समाज से माफी मांगने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि कॉक ब्रांड पटाखे कम्पनी ने 2023 के प्रेजेंटेशन बॉक्स पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो छापी ग्है। निश्चित ही पटाखों के प्रयोग के बाद लोग डिब्बे को कचरे में फेंक देंगे, जिससे हिन्दू जनमानस की भावनाएं आहत होगी। तुरंत बाजार से पटाखे के पैकिटों को हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी पेकिंग बॉक्स अथवा पटाखे पर भगवान की कोई फोटो प्रिंट की तो आपके विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर करने को मजबूर होना पड़ेगा। अत: आपको अपनी कम्पनी की इस गलती के लिये सार्वजनिक रूप से क्षमा भी मांगनी चाहिये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*