कोसीकलां आर्य समाज के वाषिकोत्सव में प्रवचन करते स्वामी आर्यवेश

यूनिक समय, कोसीकलां। आर्य समाज के 85वें वार्षिकोत्सव में प्रख्यात विद्वानों, सन्यासी, वक्ताओं ने आज के समय में समाज, युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं में फैल रही कुरीतियों को लेकर प्रकाश डाला। कहा कि युवा पीढी को अपनी प्राचीन संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता है।

आर्य समाज के प्रति जागरूक होने की बात कही। सभा के मंच पर आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश, स्वामी स्वदेश और यागिक ने आर्य समाज के सिद्धांतो को अपने जीवन मे ग्रहण करने उतारने के लिए लोगों को संबोधित किया। आर्य समाज के प्रधान डा. अमर सिंह पौनिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए सबसे पहले स्वामी दयानंद ने ही शंखनाद किया था। इस मौके पर संयोजक शरद आर्य गिडोहिया, सत्य प्रकाश आर्य, नरेंद्र कुमार आर्य, ओमप्रकाश आर्य, सुरेंद्र आर्य, सुरेश आर्य, नन्दकिशोर आर्य, भरती, सविता मावी, डा. लक्ष्मन सिंह, योगेश आर्य, देशराज पटेल तथा जानकी देवी आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*