2014 से पहले हर मंत्री खुद को पीएम मानता था—अमित शाह

नई दिल्‍ली। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने कोविड 19 महामारी, आतंकवाद, नक्सलवाद और जम्मू कश्मीर की जमकर तारीफ की।

उन्‍होंने कोविड 19 महामारी, आतंकवाद, नक्‍सलवाद और जम्‍मू कश्‍मीर जैसे विभिन्‍न मुद्दों पर केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से पीएम मोदी के नेतृत्‍व में किए गए कामों के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा कि 2014 के पहले भारत में पॉलिसी पैरालिसिस की स्थिति थी। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में कोविड महामारी के समय भी ऐसे निर्णय लिए गए, जिनसे भारत की अर्थव्‍यवस्‍था इस समय अन्‍य किसी भी देश की अर्थव्‍यवस्‍था से कहीं अधिक तेजी से बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश की जनता ने हर चुनौती से सफलतापूर्वक जंग जीती है।

CNN-News18 की साझेदारी में हुए एचटी लीडरशिप समिट में गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया हैै। इससे दुनिया अचंभित हो गई थीै चाहे कश्‍मीर की समस्‍या हो, जिसमें अनुच्‍छेद 370 भी शामिल है, हमारे प्रधानमंत्री ने 5 अगस्‍त 2019 को यह अनुच्‍छेद हटायौ अब कश्‍मीर में शांति हैैै। वहां विकास हो रहा हैैै। नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍यों में भी सरकार ने उग्रवाद पर लगाम लगाई है। साथ ही अन्‍य मुद्दों को सुलझाकर वहां विकास को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने पहले गुजरात के मुख्‍यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने का काम किया है। मैं उनके काफी करीब रहा हूं. मैंने देखा है कि सभी मसलों को उन्‍होंने काफी अच्‍छे से सुलझाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद लोगों को विकास से जोड़ने का काम किया गया हैै।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में ढेर सारे बदलाव लेकर आई है. भारत के दृष्टिकोण से देखेंगे तो बहुत बदलाव हुए हैं। हमारे लिए सौभाग्य का विषय रहा कि कोरोना के सात साल पहले ही देश को स्थिर सरकार मिल गई थीै उससे पहले देश में ऐसा मंत्रिमंडल था, जो प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था। हर मंत्री अपने आपको पीएम मानता था. देश में भ्रष्टाचार बढ़ा था, देश की बदनामी हुई थी। लेकिन भारत को 2014 में स्थिर सरकार मिली है.

उन्‍होंने कहा, ‘हमारी सरकार के आने के बाद लोगों के बैंक अकाउंट खुले। लोगों के घर बनाए गए। शौचालय बनाए गए. 60 करोड़ लोगों के बीमा के लिए काम किया गया है. साफ पानी की व्यवस्था की गई है। किसानों की बीमा योजना लाई गई है. 130 करोड़ लोगों के लिए फ्री वैक्सीन का अभियान चलाया गया है. दुनिया भर में हमारी वैक्सीन ड्राइव की तारीफ हो रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*