बीएसपी—एसपी—आरएलडी की संयुक्त रैली में दिखे चंद्रशेखर आजाद के पोस्टर्स

नई दिल्ली। सहारनपुर के देवबंद में बसपा-सपा और रालेद की संयुक्त रैली में दलित नेता और भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के पोस्टर्स नजर आए। महागठबंधन की इस रैली में बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालेद के अजित चौधरी और जयंत चौधरी सभा को संबोधित किया। इस रैली में भीम आर्मी के समर्थक चंद्र शेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की तस्वीर के बड़े-बड़े पोस्टर्स के साथ पहुंचे हैं। बता दें, मायावती (Mayawati) ने चंद्रशेखर आजाद को पसंद नहीं करती हैं। मायावती ने चंद्रशेखर को भाजपा का एजेंट बताते हुए उन्हें ‘बी’ टीम करार दिया था।
मायावती (Mayawati) ने हाल ही में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) पर दलित वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दलितों का वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही भाजपा भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन भाजपा ने ही षड्यंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।
बसपा सुप्रीमो ने उन्होंने लिखा था, ‘भाजपा ने गुप्तचरी करने के लिये पहले चन्द्रशेखर को बीएसपी. में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षड्यंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व सांप्रदायिक भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है. इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने देने की अपील की।”

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*