बड़ी खबर: गुवाहाटी में टी20 रद्द होने के बाद मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

इंदौर. भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने से निराश क्रिकेटप्रेमियों के लिये खुशखबरी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दोनों देशों के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है. विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होना है.

इंदौर में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है. लिहाजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में खिलाड़ियों को मैदान पर ओस के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा. एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिये पिछले तीन दिन से इस पर विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही, मैदान की घास पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव नहीं किया है ताकि मुकाबले के दौरान यह सूखा बना रहे. उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच चौकों-छक्कों से भरपूर मुकाबला देखने को मिलेगा.’

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवनबता दें इंदौर में टीम इंडिया गुवाहाटी टी20 की प्लेइंग इलेवन ही मैदान पर उतार सकती है. टीम में केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

दनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नान्डो, कुसल परेरा, ओशाडा फर्नान्डो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानेंदु हसारंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*